HomeराजनीतिBihar: महागठबंधन में खींचतान खत्म! तेजस्वी सीएम पद के उम्मीदवार घोषित, डिप्टी...

Bihar: महागठबंधन में खींचतान खत्म! तेजस्वी सीएम पद के उम्मीदवार घोषित, डिप्टी सीएम के नाम का भी हुआ ऐलान

बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन के सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा किए गए संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान किया गया.

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन में पिछले कुछ दिनों से चल रही खींचतान आखिर समाप्त हो गई. RJD और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन ने आज यानी कि गुरूवार, 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन के सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा किए गए संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान किया गया.

महागठबंधन ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

‘तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

डिप्टी सीएम के लिए इनका नाम घोषित

वहीं महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के नाम का ऐलान किया. साथ ही कांग्रेस नेता आशोक गहलोत ने ऐलान किया कि चुनाव के बाद कई और डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये संकल्प है. एक नया बिहार बनाने का काम हम करेंगे.

जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं’

वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं…वो समय आ चुका है. हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे. महागठबंधन मजबूत और एकजुट है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe