HomeराजनीतिBihar Election Result: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल इलाके में दिखाया...

Bihar Election Result: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल इलाके में दिखाया दम… पांच सीटों पर दर्ज की जीत

पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में AIMIM ने पांच सीटों में जीत दर्ज की थी, हालांकि बाद में AIMIM के चार विधायक पार्टी छोड़कर RJD में शामिल हो गए थे. लेकिन इस बार AIMIM ने पिछली बार की तरह ही पांच सीटें जीतकर ये साबित कर दिया कि पार्टी की जमीनी पकड़ कितनी मजबूत है.

Bihar Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और बिहार में फिर से NDA ने प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. वहीं दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने पांच सीटों में जीत दर्ज कर बिहार की सियासत अपनी स्थिति मजबूत बना ली है.

AIMIM ने पिछले चुनाव में जीती थी पांच सीटें

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में AIMIM ने पांच सीटों में जीत दर्ज की थी, हालांकि बाद में AIMIM के चार विधायक पार्टी छोड़कर RJD में शामिल हो गए थे. लेकिन इस बार AIMIM ने पिछली बार की तरह ही पांच सीटें जीतकर ये साबित कर दिया कि पार्टी की जमीनी पकड़ कितनी मजबूत है.

AIMIM के इन उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

सीमांचल के अमौर सीट से AIMIM बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने 38928 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. वहीं कोचाधामन सीट से AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम 23,021 वोट से जीते.

 

जोकीहाट सीट से AIMIM के मोहम्मद मुर्शिद आलम ने बड़ी जीत हासिल की. मुर्शिद आलम ने JDU के मंज़र आलम को 28,803 वोटों से हराया.

बहादुरगंज सीट से मोहम्मद तौसीफ आलम ने 28726 वोटों से जीत हासिल की. वहीं बायसी विधानसभा सीट से गुलाम सरवर ने जीत हासिल की.

बता दें कि AIMIM ने बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में सीमांचल में पांच सीटें जीतकर हलचल मचा दी थी. AIMIM ने पिछले चुनाव में अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन सीटों में जीत दर्ज की थी.

AIMIM ने उपचुनाव जीतकर बिहार की सियासत में खोला था खाता

AIMIM ने साल 2015 में बिहार में सीमांचल की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार पहली बार उतारे थे. हालांकि उस पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, लेकिन किशनगंज और कोचाधामन सीट पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद AIMIM ने अक्तूबर 2019 में किशनगंज विधानसभा उपचुनाव जीतकर बिहार की सियासत में अपना खाता खोला था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe