Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज (Jan Suraaj Party) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जन सुराज ने पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. अब पार्टी ने दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जन सुराज ने पहली सूची में सात मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. अब दूसरी लिस्ट में भी प्रशांत किशोर ने भारी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. तो आईए जानते हैं कि पार्टी ने कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
जनसुराज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें 14 मुसलमानों को टिकट दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची!! pic.twitter.com/SuyRGATirS
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 13, 2025
इन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
- केसरिया विधानसभा सीट – नाज अहमद
- बाजपट्टी विधानसभा सीट- आजम हुसैन अनवर
- सीतामढ़ी विधानसभा सीट – ज़ियाउद्दीन ख़ान
- ठाकुरगंज विधानसभा सीट – इकरामुल हक
- कस्बा विधानसभा सीट – इत्तिफ़ाक़ आलम
- कटिहार विधानसभा सीट – डॉ गाजी शरीक
- कदवा विधानसभा सीट – मो. शहरयार
- बलरामपुर विधानसभा सीट – असहाब आलम
- गौरा बौराम विधानसभा सीट – इफ़्तकार आलम
- बहादुरपुर विधानसभा सीट – अमीर हैदर
- बड़हरिया विधानसभा सीट – डॉ शाहनवाज
- गोरियाकोठी विधानसभा सीट – एजाज अहमद सिद्दीकी
- कहलगांव- मंजर आलम
- नोखा विधानसभा सीट – पूर्व डीएसपी नसरुल्लाह खान
पहली सूची में इन मुस्लिमों को मिला टिकट
पहली सूची में जन सुराज ने बेनीपट्टी विधानसभा से मोहम्मद परवेज आलम, कोचाधामन सीट से अबू अफ्फान फारूकी, सिकटी से राग़ीब बबलू, अमौर से अफरोज आलम, महिषी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण से शोएब खान और बायसी से मोहम्मद शहनवाज आलम को कैंडिडेट बनाया है.
बता दें कि जन सुराज की दूसरी सूची में भी पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है. इससे पहले, पार्टी ने 9 अक्टूबर को अपनी पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, लेकिन उस वक्त भी प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी.

