Bihar Crime News: बिहार में नवंबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को सियासी हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच मोकामा में गुरूवार, 30 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे आरजेडी (RJD) के पूर्व नेता दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुलारचंद की हत्या तब की गई, जब वे जन सुराज कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार के काफिले में शामिल थे. कथित तौर पर इसी दौरान जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह (Anant Singh) के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.
कैसे हुई घटना?
रिपोर्टों के मुताबकि, दुलारचंद यादव जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान दो राजनीतिक गुटों के बीच कहासुनी होते हुए विवाद बढ़ा और फायरिंग शुरू हो गई. गोली दुलारचंद यादव के सीने में लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह पर गोलीबारी का आरोप
घटना के तुरंत बाद जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने फेसबुक में लाइव आकर अनंत सिंह पर हमले के आरोप लगाया. उन्होनें कहा कि जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने इस हमले की साजिश रची. साथ ही पीयूष ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सत्ता संपोषित दुर्दांत अपराधी NDA के महाजंगलराज में बाहर घुम तांडव मचा रहे है. बिहार में एक दरोगा अनिरुद्ध पासवान की निर्मम हत्या कर दी गयी. अपराध के लिए कुख्यात मोकामा में सत्ता संरक्षित गुंडों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी.
लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र में विचारधारा और जनहित के मुद्दों की लड़ाई होती है। बमबारी और गोलीबारी की नहीं!
सत्ता संपोषित दुर्दांत अपराधी एनडीए के महाजंगलराज में बाहर घुम तांडव मचा रहे है। आज बिहार में एक दरोगा अनिरुद्ध पासवान की निर्मम हत्या कर दी गयी।…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 30, 2025
तेजस्वी ने आगे कहा कि NDA प्रत्याशियों का पत्रकारों पर गुस्सा, पत्रकारों को जान से मारने की बात करना और पूर्व में AK-47 की बरामदगी, इन सभी की परिणीति आज दिख रही है. संपूर्ण देश जानता है कि बिहार चुनाव में किस प्रवत्ति के भाजपाई बिहार में डेरा डाल अपराधियों को संरक्षण दे रहे है.

