HomeराजनीतिBihar के सबसे लंबे कार्यकाल वाले CM नीतीश कुमार ने 10वीं बार...

Bihar के सबसे लंबे कार्यकाल वाले CM नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली शपथ, जानें पहली बार कब बनें थे मुख्‍यमंत्री?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मार्च 2000 से लेकर अब तक 19 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं. वहीं देश भर की बात करें तो नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक मुखयमंत्री रहने के मामले में आठवें नंबर पर है.

Bihar: नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहसिक गांधी मैदान में आज यानी कि गुरुवार, 20 नवंबर को बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ- साथ बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनें. तो आईए जानते हैं कि नीतीश कुमार पहली बार कब मुख्यमंत्री बने थे और कितने वर्षों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

पहली बार कब सीएम बनें थे नीतीश?

नीतीश कुमार ने पहली बार साल 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी, हालांकि बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें सात दिन बाद ही कुर्सी छोड़नी पड़ गई. इसके बाद नीतीश कुमार साल 2005 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और लगातार इस पद पर काबिज है. हालांकि बीच में कुछ समय के लिए जीतन राम मांझी बिहार के मुखयमंत्री बने थे.

देशभर में आठवें नंबर पर नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मार्च 2000 से लेकर अब तक 19 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं. वहीं देश भर की बात करें तो नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक मुखयमंत्री रहने के मामले में आठवें नंबर पर है. सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग सबसे लंबे समय (24 साल 165 दिन) तक सीएम के पद पर रह चुके हैं.

नीतीश बिहार के सबसे लंबे समय तक के सीएम

वहीं बिहार की बात करें तो नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अभी भी सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार के बाद श्री कृष्ण सिंह सबसे लंबे कार्यकाल (3199 दिन) तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं.

नीतीश कुमार के बाद बिहार में सबसे लंबे समय तक रहने वाले सीएम

  • श्री कृष्ण सिंह- 3199 दिन
  • राबड़ी देवी- 2746 दिन
  • लालू यादव- 2693 दिन
  • जगन्नाथ मिश्रा- 2006
  • केबी सहाय- 1250 दिन
  • बिंदेश्वरी दुबे- 1068 दिन
  • बिनोदानंद झा- 956 दिन
  • कर्पूरी ठाकुर- 828 दिन
spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe