Tej Pratap Yadav formed an alliance with VVIP: बिहार में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर चुनावी सरगरमी तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां मजबूत इरादों के साथ चुनावी मैदान में सभाए कर रही है. इसी बीच बिहार की राजनीति में एक रोमांचक मोड़ आ गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के साथ गठबंधन कर लिया है.
बिहार की राजधानी के पटना में टीम तेजप्रताप यादव ने प्रदीप निषाद की पार्टी VVIP के साथ गठबंधन कर लिया. इस गठबंधन के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है.
‘हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है’
गठबंधन के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख दुख में साथ होकर दायित्व निभाना चाहिए. वैसे ही हम आगे बढ़ रहे. हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है. आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे, बहुत दुश्मन लोगों को लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे. मुझे विश्वाश है कि हम आगे बढ़ते रहेंगे.
तेजस्वी यादव पर क्या बोले तेजप्रताप?
वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव अगर महुआ से चुनाव लड़ें तो आप क्या करेंगे? इस पर तेजप्रताप बोले कि तेजस्वी महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. तेजस्वी को हम शुरू से आशीर्वाद दे रहे हैं, कि तेजस्वी आगे बढ़ें.
तेजप्रताप यादव ने इसके बाद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि मौर्य होटल में हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
‘लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण के सपनों को करेंगे पूरा’
तेजप्रताप ने आगे कहा कि हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे. हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे.
आज दिनांक: 05/08/2025, स्थान: मौर्य होटल(केसरिया हॉल) में हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
पार्टियों के नाम निम्न हैं:
1. विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)
2. भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)
3. प्रगतिशील… pic.twitter.com/nkV37t5qrU— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 5, 2025
लालू यादव ने पार्टी और परिवार दोनों से किया है बेदखल
बता दें कि बीते मई महीने में अनुष्का प्रकरण मामले में RJD प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया था. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने ‘टीम तेज प्रताप’ के नाम से दल बनाया और चुनाव की तैयारी शुरू की.