HomeराजनीतिBihar: वोटर अधिकार यात्रा पहुंची दरभंगा.. राहुल गांधी के साथ बुलेट में...

Bihar: वोटर अधिकार यात्रा पहुंची दरभंगा.. राहुल गांधी के साथ बुलेट में नजर आईं प्रियंका, देखें वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुई हैं. यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी दरभंगा में राहुल गांधी के साथ बुलेट में नजर आई. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.

Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर गई है. वहीं कांग्रेस, आरजेडी सहित INDIA गठबंधन की पार्टियां बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR प्रक्रिया का विरोध कर रही है. इसके साथ ही फर्जी वोटर और वोट चोरी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा कर रही है. इस दौरान कांग्रेस सासंद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे है, जहां विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.

वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुई हैं. यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी दरभंगा में राहुल गांधी के साथ बुलेट में नजर आई. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.

‘वोट चोरी होगी तो कोई पहचान नहीं रहेगी’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कल शाम को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट आपकी पहचान है, आपकी नागरिकता का आधार है. अगर आप वोट चोरी होने देंगे तो आपकी कोई पहचान नहीं रहेगी. आपके सारे अधिकार छिन जाएंगे और आपकी नागरिकता छिन जाएगी. इसलिए सावधान हो जाइए और अपने अधिकार की चोरी मत होने दीजिए.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमित शाह कहते हैं- BJP सरकार 50 साल तक रहेगी. वो ऐसा इसलिए कहते हैं, क्योंकि वो ‘वोट चोरी’ करते हैं.

तमिलनाडु के CM स्टालिन यात्रा में होंगे शामिल

बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा में देशभर के विपक्ष के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज तमिलनाडु के CM स्टालिन भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe