Imran Pratapgarhi On BJP: कांग्रेस, आरजेडी समेत INDIA गठबंधन की कई पार्टियां बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रही है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी पार्टियों के नेता बिहार में हो रहे SIR और फर्जी वोटर मामले में बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं, नौजवानों, किसानों, गरीबों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की दुश्मन है.
इमरान प्रतापगढ़ी ने BJP सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिहार की जनता से कहना चाहता हूं कि ये आपके अधिकारों पर डाका डालने की अंतिम कोशिश है. अगर इसमें BJP सरकार कामयाब हो गई, अगर आपका मताधिकार छीन लिया गया, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया, तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मैं बिहार की जनता को कहना चाहता हूं कि वोट कटने का मतलब है कि न आपको पानी मिलेगा, न खाद मिलेगा, न सड़क मिलेगी और न बच्चों को उनका हक मिलेगा. सरकार को आपसे कोई मतलब हीं नहीं रहेगा.
‘BJP सरकार गरीबों की दुश्मन’
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं, नौजवानों, किसानों, गरीबों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की दुश्मन है, इसलिए आपसे गुजारिश है कि एकजुट होकर इस सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए.
मैं, बिहार की जनता से कहना चाहता हूं कि ये आपके अधिकारों पर डाका डालने की अंतिम कोशिश है।
अगर इसमें BJP सरकार कामयाब हो गई, अगर आपका मताधिकार छीन लिया गया तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
जनता से मताधिकार छिनने का मतलब है कि न आपको पानी मिलेगा, न खाद मिलेगा, न… pic.twitter.com/hmVDg5tycZ
— Congress (@INCIndia) August 23, 2025
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार पर हमाला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने बीते कल वोटर अधिकार यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वोट चोर सरकार देख लो- ये गुस्सा है बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ. ये आक्रोश है दो दशक की गरीबी और पलायन के विरुद्ध, ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ. ये जनांदोलन है – जनता जाग गई है और समझ चुकी है, चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं होती.