‘बीजेपी अब कोर्ट को भी चला रही है, यह अच्छी परंपरा नहीं:’ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को आज खारिज करते हुए कहा कि इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है. स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक जारी रहेगी.

इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कोर्ट के फैसले के जवाब में कहा, ‘मैं कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन मैं इतना ज़रूर कहूंगा कि बीजेपी अब कोर्ट को भी चला रही है, ये अच्छी परंपरा नहीं है.’

वहीं, कांग्रेस के दो मंत्रियों बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को हटाने के संबंध में पूछे गए सवालों पर विधायक ने कहा, ‘इस पर निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है. हमारी मांग है कि सबके कामकाज की समीक्षा होनी चाहिए. पार्टी को जल्द फिर चुनाव के लिए जनता के बीच में जाना है.’

इस दौरान अंसारी पूरे मूड में थे. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि अगर इरफान अंसारी होली मना सकता है तो भाजपा के विधायक धर्म और जाति की राजनीति छोड़कर होली क्यों नहीं मना सकते. वह अपना एजेंडा चुनाव के समय चलाएं. त्योहार में नहीं.

इरफान अंसारी झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक हैं. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बयान दिया था. इसमें उन्होंने वादा किया था, ‘कंगना रनौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी सड़कें बनवाऊंगा.’

spot_img
1,708FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe