Homeराजनीति‘एक देश, एक कारोबारी’ के एजेंडे पर काम कर रही है BJP.....

‘एक देश, एक कारोबारी’ के एजेंडे पर काम कर रही है BJP.. अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘एक का धंधा, एक से चंदा’ भाजपाई लोग इसी सिद्धांत के तहत देश के हर कारोबार को कुछ एक हाथों में ही समेट देना चाहते हैं. जिससे चंदे के लिए अलग-अलग जगह न जाना पड़े.

Akhilesh Yadav on BJP: समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ‘एक देश, एक कारोबारी’ के एजेंडे पर काम कर रही है. उन्होने कहा कि बीजेपी देश के हर कारोबार को कुछ एक हाथों में ही समेट देना चाहती है.

 ‘एक का धंधा, एक से चंदा’

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि ‘एक का धंधा, एक से चंदा’ भाजपाई लोग इसी सिद्धांत के तहत देश के हर कारोबार को कुछ एक हाथों में ही समेट देना चाहते हैं. जिससे चंदे के लिए अलग-अलग जगह न जाना पड़े. अपने पैसों की महाभूख के लिए बाकी कमी को वो सरकार और भाजपा संगठन में बिना ना नुकुर के हामी भरनेवाले चाबी के खिलौनों को बैठाकर पूरा करना जानते हैं.

‘एकाधिकार की भावना घातक’

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि किसी भी देश के लिए, किसी भी क्षेत्र में एकाधिकार की भावना घातक साबित होती है फिर वह चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, आर्थिक या सामाजिक वर्चस्व का क्षेत्र. आज भाजपा सरकार जिस तरह से किसी न किसी बहाने से अन्य औद्योगिक घरानों को खत्म करके समस्त आर्थिक गतिविधियों को अपने गिने-चुने लोगों के नियंत्रण में देने के लिए आमादा है, ये कोशिश बहुत गंभीर और खतरनाक परिस्थिति को जन्म देगी, जिसका अगला कदम अनियंत्रित मुनाफाखोरी व महंगाई और अंततः महा-भ्रष्टाचार होगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि इन्हीं एकाधिकारवादी कंपनियों के फायदे के लिए हर नियम- कानून बदला जाएगा, उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली की जाएगी. श्रमिकों का ‘कम धन-अधिक श्रम’ के उत्पीड़नकारी फार्मूले के तहत और शोषण किया जाएगा. न किसान की सुनी जाएगी न पीडीए समाज की मतलब 95 प्रतिशत आबादी घोर शोषण का शिकार हो जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि आज देश को एकजुट होकर भाजपाइयों से कहना पड़ेगा कि ‘एकाधिकार, नहीं स्वीकार.’ 

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
18,200SubscribersSubscribe