मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में एक बीजेपी नेत्री सुनीता शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्लिम दुकानदारों को खुलेआम धमकी देती नजर आ रही हैं.
उनका कहना है कि मुस्लिम दुकानदारों को रामगंगा विहार से दुकानें खाली करनी होंगी. हाथ में माइक थामे वह हमला करने तक की धमकी दे रही हैं. बीजेपी नेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुरादाबाद में भाजपा नेत्री का भड़काऊ भाषण: कहा- मुसलमानों कान खोलकर सुन लो, हिंदू एरिया से तुरंत दुकानें खाली करके चले जाओ.#moradabad #hatespeech #bjpleader #sadaatimes
video from @Benarasiyaa pic.twitter.com/hXDo94iqA9
— SADAA Times (@SADAA_Times) December 19, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब मूर्ति को लगाने को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा था. वीडियो में सुनीता शर्मा कहती हैं कि हिंदू इलाके में किसी भी मोमडन को दुकान नहीं दी जाएगी. लगातार धरना प्रदर्शन चलेगा, सारे हिंदू संगठन मिलकर यह प्रदर्शन करेंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता कहती नजर आ रही हैं कि चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े, चाहे कितनी भी महिला शक्ति इकट्ठा करनी पड़े, फिर चाहे हमला करना पड़े. आज मुझे पता लगा है कि बिरयानी की दोनों दुकानें खुली हुई हैं.
वह आगे कहती हैं कि हमारे योगी जी कहते हैं कि हिंदू एरिया में कोई भी मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए. कान खोल कर सुन लो यहां से दुकान खाली कर दें तुरंत. वीडियो में उनके आसपास लोग इकट्ठा दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी इस धमकी भरी भाषण पर नारे लगा रहे हैं.