Homeधर्म'गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने वोट नहीं दिया, वे हरे सांप...

‘गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने वोट नहीं दिया, वे हरे सांप हैं…’ BJP नेता नितेश राणे का मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उन्हें हिंदूओं ने वोट दिया है, वे हिंदुओं के वोट से विधायक बने हैं. किसी गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने उनको वोट नहीं दिया है.

BJP leader Nitesh Rane controversial Remarks On Muslims: मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर मुसलमानों के खिलाफ विवादित और अशोभनीय बयान दिया है. नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि वे हिंदुओं के वोट से विधायक बने हैं. गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने उन्हें वोट नहीं दिया है.

नितेश राणे कल, 11 जुलाई को राजधानी मुंबई में महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड की ₹33.94 करोड़ के प्रोजेक्ट बोरीवली रो-रो जेट्टी फेज-1 का शिलान्यास करने गए थे. इस दौरान राणे ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया.

गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने वोट नहीं दिया

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उन्हें हिंदूओं ने वोट दिया है, वे हिंदुओं के वोट से विधायक बने हैं. किसी गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने उनको वोट नहीं दिया है.

मुंबई का DNA हिंदू

आगे राणे ने कहा कि इसलिए अगर वे हिंदुओं का समर्थन नहीं करेंगे, तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करेंगे. वे (मुसलमान) हरे सांप हैं. इसके साथ ही नितेश राणे ने कहा कि मुंबई का DNA हिंदू है.

देश- राज्य में हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार

इसके साथ नितेश राणे ने कहा कि देश और राज्य में हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है.जब तक हम हैं, हिंदुओं को कोई डरा नहीं सकता है. हम हिंदुओं के चौकीदार यहां बैठे हैं.

‘ऐसी विचारधारा रखना गलत’

नितेश राणे के बयान के बाद राज्य की सियासी सरगरमी बढ़ गई है. कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नितेश राणे एक संवैधानिक पद पर हैं उन्होंने संविधान की शपथ ली है और शपथ लेने के बाद वह मंत्री पद पर बैठे हैं और ऐसे पद पर बैठकर इस तरह की बातें करना किसी एक धर्म के प्रति अपनी ऐसी विचारधारा रखना बहुत ही गलत है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe