‘बीजेपी अब कश्मीर के स्कूलों के जरिए अपना एजेंडा लागू कर रही है’: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हाई स्कूल के छात्रों का एक समूह हिंदू भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाता दिख रहा है. इस पर टिप्पणी करते हुए महबूबा ने कहा, ‘बीजेपी अब कश्मीर के स्कूलों के जरिए अपना एजेंडा लागू कर रही है. छात्रों को हिंदू भजनों के लिए मजबूर किया जा रहा है.’

ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक़, महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘यहां पर हर मजहब के लोग रहते हैं. हमारे संविधान हैं. चाहे वो हिंदू हों, मुसलमान हों, सिख हों ईसाई हों, सबको हक है कि वो अपने मजहब को फॉलो करें. जम्मू कश्मीर मुस्लिम बहुसंख्यक होने के बाद भी भारत के साथ रहा, ये सोच के की यहां हमारी पहचान रहेगी, अलग-अलग मजहब के लोग हैं उनकी पूरी हिफाजत होगी.

पर बदकिस्मती की बात है कि पहचान हमसे छीन ली गई. हमारी जमीन के साथ क्या हो रहा है? हमारी नौकरियों के साथ क्या हो रहा है? वो आपलोग बखूबी जानते हैं. मगर अब ये लोग हमारे मजहब के ऊपर भी आ गये हैं. जामा मस्जिद में 2019 से ताला लगा हुआ है. हमारे स्कूल के बच्चों को जो मुस्लिम हैं, उनसे भजन गाने के लिए कहा जाता है.

मुझे लगता है कि ये अब ये हमारे मजहब पर सीधे हमला कर रहे हैं. लगता है कि बीजेपी का जो हिदुत्व का एजेंडा है जो इनका रैपिड हिदुत्व है उसको जम्मू कश्मीर में लैबोरेटरी बनाके इसको आजमाना चाहते हैं. ये कतई गलत है. इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.’

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe