Rahul Gandhi Visit Raebareli: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में विरोध का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी आज यानी कि बुधवार, 10 सितंबर को रायबरेली के दौरे में गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोक दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मां के अपमान पर गुस्सा दिखाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले के सामने ‘राहुल गांधी वापस जाओ‘, ‘राहुल गांधी माफी मांगो‘ ‘पीएम मोदी की मां का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान‘ के नारे लगाए.
पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का- मुक्की
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे और नारेबाजी के कारण राहुल गांधी का काफिला एक किलोमीटर पहले ही रूक गया. मामला संभालने पहुंची पुलिस के साथ भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की धक्का- मुक्की हो गई. हालांकि पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया.
‘राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए’
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दी है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही जिन कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मां को गाली दी, उनकी निंदा कर उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए.
#WATCH | Raebareli | UP Minister Dinesh Pratap Singh says, “Rahul Gandhi abused PM Modi’s mother in Bihar…Rahul Gandhi should apologise and condemn the workers who abused PM Modi’s mother and should expel them…” https://t.co/G48sWUMNJi pic.twitter.com/sVe9WwuHlK
— ANI (@ANI) September 10, 2025
‘इस समय का मुख्य नारा वोट चोर, गद्दी छोड़’
वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कहा कि इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है. इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे.
#WATCH | Raebareli, UP | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The main slogan ‘Vote chor, gaddi chhor’ is being proved across the country. We will prove it again and again in more and more dramatic ways” pic.twitter.com/e9Vw6dmkd0
— ANI (@ANI) September 10, 2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात की. राहुल गांधी रायबरेली दो दिन के दौरे पर गए हुए हैं. राहुल गांधी अपने दौरे में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

