Hina Khan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान को कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर नियूक्त किया गया है. इसकी जानकारी मुस्लिम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दी. उन्होंने कहा कि कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त होना मेरे लिए गर्व की बात है.
ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद हिना खान ने कहा
कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, “कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए एक्साइटेड हूं. इस खूबसूरत देश की यात्रा के पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता.”
View this post on Instagram
अब और इंतजार नहीं कर सकती
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि कोरिया के अद्भुत नजारे, स्वादिष्ट भोजन और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. पुराने महलों से लेकर सड़को तक, सब खुद में बेमिशाल है.
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान अब कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. यह उनके और देश के लिए गर्व की बात है.
फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें
बीते कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान को कोरिया के टूर पर है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है. इन तस्वीरें को फैंस बहुत पसंद कर रहे है और अच्छे- अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं.