Homeलाइफ स्टाइलबॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवार्ड... बांहे फैलाकर...

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवार्ड… बांहे फैलाकर जताया प्यार

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अब तक कई बड़े अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Shahrukh Khan Gets National Award: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को अपना पहला नेशनल अवार्ड मिला है. शाहरुख खान को ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नेशनल अवार्ड से नवाजे जाने के बाद शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया.

शाहरुख ने खुशी जाहिर की

शाहरुख खान ने नेशन अवार्ड के ऐलान के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद. इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मुझ पर बरस रहे प्यार से बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.

‘यह पल जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा’

इसके साथ ही वीडियो के जरिए शाहरुख ने कहा कि मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं. नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना एक ऐसा पल है, जिसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा. जूरी, चेयरमैन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा. मैं अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, खासकर 2023 के लिए. शुक्रिया राजू सर (राजकुमार हिरानी), शुक्रिया सिड (सिद्धार्थ आनंद) और खासकर एटली सर और उनकी टीम को शुक्रिया, जिन्होंने जवान में मुझे काम करने का मौका दिया. सभी ने मुझपर भरोसा किया कि मैं बढ़िया काम करके दिखाऊंगा.

परिवार का शुक्रिया अदा किया

शाहरुख खान ने आगे अपनी फैमिली का परिवार अदा करते हुए कहा कि यह अवार्ड उनकी दृढ़ता और प्यार के बिना, बिल्कुल भी संभव नहीं होता. आप जो कुछ भी करते हैं उसके लिए बहुत- बहुत थैंक्यू. मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मुझे इतना प्यार और केयर दी है जैसे कि मैं घर का बच्चा हूं और वे मेरे लिए सबसे अच्छा चाहते हैं. वे जानते हैं कि सिनेमा के लिए मेरा जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है इसलिए इसके लिए धन्यवाद.

किंग खान को मिला पहला नेशनल अवार्ड

बता दें कि पिछले करीब 33 सालों से बॉलीवुड औप फैंस के दिलों में राज करने वाले शाहरुख ने कई बड़ी हिट फिल्में दी चाहें वो रोमांस हो, थ्रिलर हो, एक्शन हो. इन सभी फिल्मों में शाहरूख ने फैंस का दिल जीता है. शाहरुख खान अब तक कई बड़े अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,600SubscribersSubscribe