पटना: बिहार पब्लिब सर्विस कमीशन (BPSC) में नॉर्मलाइजेशन को लेकर राजधानी पटना में कल दिनभर बवाल हुआ. छात्रों ने नॉर्मलाइजेशन नहीं रखने करते हुए शुक्रवार को बीपीएससी दफ्तर के बाहर दिनभर प्रदर्शन किया. इस बीच अब बड़ी खबर सामने आई है.
मिली खबर के मुताबिक, छात्रों का समर्थन कर रहे मशहूर कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार की शाम पटना पुलिस ने फेमस कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया.
दरअसल, बिहार पब्लिब सर्विस कमीशन (BPSC) कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज के बाद खान सर भी छात्रों के के प्रदर्शन में शामिल हुए थे और गर्दनीबाग में धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, गर्दनीबाग थाना के पुलिस ने ही शिक्षक खान सर और छात्र नेता दिलीप को देर शाम हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है पुलिस दोनों को अपने साथ थाने लेकर गई है.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे से लेकर दिन में करीब 2 बजे तक पुलिस और बिहार पब्लिब सर्विस कमीशन (BPSC) अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक होती रही. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. इसी लाठी चार्ज के बाद सभी आदोलनकारी अभ्यर्थी राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में धरना स्थल पर बैठ गए, जहां वो विरोध कर रहे थे.
अभी #KhanSir छात्रों की आवाज बनकर उतरे हैं तो हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए। उनकी गिरफ़्तारी और छात्रों पर बरसाई गयी लाठियों का विरोध करना चाहिए।
कल को अगर वो राजनीतिक रूप से उतरते हैं तब की बात तब करेंगें उनके बारे में, अभी तो #खान_सर_को_रिहा_करो बस pic.twitter.com/hnqMs6NoRW
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) December 6, 2024
अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार शाम को पटना के मशहूर दो प्रमुख कोचिंग संचालक खान सर और ‘गुरु रहमान’ धरना स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों छात्रों का साथ देते हुए आगे भी सपोर्ट की बात कही थी. अब यह सूचना आ रही है कि पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है. इतना ही नहीं सूत्रों के हवाले से यह जानकारी बाहर आ रही है कि प्रशासन जल्द से जल्द आंदोलनरत अभ्यर्थियों को मौके से हटा देगी.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान अपने खिताब में खान सर ने कहा था कि इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं और इसमें किसी भी असामाजिक तत्व और माफिया को घुसने नहीं देंगे. उन्होंने स्टूडेंट्स से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग छात्र हैं या नहीं हैं? क्या आप लोग ऐसे लोगों को इसमें घुसने देंगे?
खान सर ने कहा कि ये सिर्फ स्टूडेंट्स की लड़ाई है और माफिया लोग कान खोलकर सुन लें, आपको जहां जाना है जाएं, हम लोग यहां से वापस नहीं लौटेंगे. अगर यहां से वापस जाएंगे तो नॉर्मलाइजेशन कैंसिल होने के बाद ही जाएंगे.
जिनकी राजनीति से रिटायर होने की उम्र है वो पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियाँ चलवा रहे है। नीतीश-बीजेपी सरकार द्वारा अभ्यर्थियों पर जो बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया है असहनीय एवं निंदनीय है।
छात्र पढ़ेंगे भी, सिस्टम से भी लड़ेंगे,… pic.twitter.com/XXmgChZC1a
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 6, 2024
वहीं, स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है. पूर्व डीप्टी सीएम ने कहा कि छात्र पढ़ेंगे भी और अपने हक के लिए लड़ेंगे भी. मैं सीएम नीतीश सरकार ने पूछना चाहता हूं कि स्टूडेट्स से आप वोट भी ले रहे हैं और उन्हीं पर लाठियां भी बरसा रहे हैं. ये कैसा इंसाफ है?