Homeधर्मउत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में वर्षों पुरानी शाह बाबा की मजार पर...

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में वर्षों पुरानी शाह बाबा की मजार पर चला बुलडोजर…भारी संख्या में पुलिस रही तैनात

हई शाह बाबा की मजार को ढहाने के लिए आठ बुलोडजर और नौ घंटे का समय लगा. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में स्थित वर्षों पुरानी हई शाह बाबा के मजार (Shah Baba Mazar) को आज यानी कि मंगलवार, 29 जुलाई को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया. प्रशासन ने अवैध निर्माण बताते हुए भिनगा के वन कार्यालय के पास स्थित मजार को गिरा दिया.

आठ बुलोडजरों ने ढहाया मजार

रिपोर्टों के मुताबिक, इस मजार को ढहाने के लिए आठ बुलोडजर और नौ घंटे का समय लगा. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही भिनगा-सिरसिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था.

नगर पालिका परिषद ने जारी किया था नोटिस

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नगर पालिका परिषद की ओर से सिरसिया रोड पर स्थित शाह बाबा मजार को तोड़ने का नोटिस जारी किया था. किसी पक्षकार के सामने न आने पर अवैध निर्माण पर नोटिस लगाकार कर स्वयं से इसे हटाने के लिए समय- सीमा निर्धारित की गई थी, साथ ही समय- सीमा पूरी हो जाने के बाद कार्रवाई करते हुए इसे ढहाने की चेतावनी भी दी गई थी.

नगर पालिका परिषद द्वारा दिया गया समय बीतने के बाद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो आज यानी कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, नगर पालिका परिषद की टीम व आठ बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी.

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान, खैरी मोड़ से रेंज कार्यालय तक भारी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद किए गए थे. लगभग नौ घंटे तक कार्रवाई चलने के बाद दोपहर तीन बजे तक मजार को ढहा दिया गया.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से बीजेपी शासित प्रदेशों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में मदरसों, मस्जिदों, मजारों को अवैध बताते हुए लागातर कार्रवाई की जा रही है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe