Al Madina Masjid: दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार मुसलमान इलाकों को निशाना बनाकर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बीते दिनों मुस्लिम बहुल इलाके तैमुर नगर में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों मुसलमानों के घरों को ध्वस्त कर दिया था. इसी बीच DDA ने दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में एक मस्जिद को अवैध बताते हुए धव्स्त कर दिया.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में स्थित अल मदीना मस्जिद को अवैध बताते हुए गिरा दिया.
हिंदूवादी कार्यकर्ता की शिकायत के बाद कार्रवाई
रिपोर्टों के मुताबिक, हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रीत सिरोही की शिकायत के बाद DDA ने एक्शन लेते हुए अल मदीना मस्जिद को ध्वस्त कर दिया.
लोकेशन : रणजीत नगर,दिल्ली
अल मदीना मस्जिद को अवैध बताते हुए डीडीए ने चलाया बुलडोजर यह कार्यवाही एक हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रीत सिरोही की शिकायत के बाद अंजाम दी गई वह लगातार मस्जिदों को अवैध बता रहा है और मुसलमानों को खुली चुनौती दे रहा है pic.twitter.com/WsyvCsKnUP
— The Muslim (@TheMuslim786) July 23, 2025
‘दिल्ली हमारी है, शांति से रहो’
मस्जिद पर कार्रवाई होने के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रीत सिरोही ने कहा कि क्या कहा था रणजीत नगर आ कर दिखा – ले आ गया, अवैध अल मदीना मस्जिद रणजीत नगर ध्वस्त.
प्रीत सिरोही ने आगे धमकी देते हुए कहा कि हम मौन थे कायर नहीं दिल्ली हमारी है, यहां शांति से रहो. अवैध मस्जिद, कब्रिस्तान, पीर दरगाह खुद हटा लो ज्यादा अच्छा है.
ओखला के कई संपत्तियों के खिलाफ भी नोटिस
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की सिंचाई विभाग ने नोटिस लगाते हुए कहा था कि ग्राम ओखला के खसरा नंबर- 279 (खिज्र बाबा कॉलोनी, मुरादी रोड) में दिल्ली स्थित सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर मकान और दुकान बनाए गए है. अवैध रूप से बनाए गए इन मकानों और दुकानों को 15 दिनों के अंदर हटा लें. ऐसा नहीं करने पर किसा भी नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे.
इस नोटिस के बाद स्थानीय लोगों ने आदेश के खिलाफ अदालत में याचिका डाली थी, जहां कोर्ट ने कई संपत्ति के ध्वस्त करने के आदेश पर रोक लगा दी है.