जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चला बुलडोजर, सांसद ने गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा

संभल: संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रशासन ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ पांचवीं कार्रवाई की है. छापेमारी, एफआईआर और बिजली कटौती के बाद सांसद के घर की सीढ़ियां बुलडोजर से तोड़ दी गई हैं. सांसद के जिस मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है, वो बिना नक्शा पास कराये बनाये गए थे. इस मामले में संभल एसडीएम सांसद को पहले ही दो नोटिस भेज चुके हैं. वहीं, संभल के कई इलाकों में वैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

एक तरफ सांसद के घर पर योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चला है, तो दूसरी तरफ संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है. संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से बर्क चर्चा में हैं. सांसद के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें मस्जिद के सर्वे के दौरान लोगों को उकसाने का भी आरोप लगा है.

दरअसल, संभल हिंसा के बाद से ही जियाउर्रहमान के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है. इनता ही नहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने के मामले में उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और उनके दो साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. अब प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और सांसद के घर के बाहर बनी सीढ़ियों को तोड़ दिया गया है.

इससे पहले भी बिजली चोरी की तस्दीक होने पर बिजली विभाग ने सांसद के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया था. हालांकि, सांसद के वकील ने छापेमारी पर आपत्ति जताते हुए ज्यादा लोड के आरोप को खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया, “घर पर 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर भी लगा हुआ है.”

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe