HomeदेशUP: अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन के घर पर चला...

UP: अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन के घर पर चला बुलडोजर.. CM योगी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी, जो…

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कथित रूप में "अवैध धर्मांतरण" के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार किया है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कथित रूप में अवैध धर्मांतरण” के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार किया है. जमालुद्दीन के साथ उनके कई अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. अब इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने जमालुद्दीन के घर को अवैध बताते हुए बुलडोजर से धवस्त कर दिया है. इसकी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है आरोप?

जमालुद्दीन पर उनके गैंग पर बहला- फुसला कर अवैध धर्मांतरण का आरोप है. यूपी ATS को बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर के रहने वाले नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाडिया खरीदने की शिकायत मिली थी. इसके बाद यूपी ATS ने छापा मारते हुए जमालुद्दीन और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.

जमालुद्दीन के घर पर चला बलडोजर

वहीं आज यानी कि मंगलवार, 8 जुलाई को प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए जमालुद्दीन के घर को बलडोजर से ध्वस्त कर दिया. बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेने की बात की है. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं.

‘ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने’

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी. राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe