Homeदेशसंभल में फिर चला बुलडोजर... इन इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए...

संभल में फिर चला बुलडोजर… इन इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है अभियान

संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि जहां सार्वजिनक भूमि, रोड पर या नाले के उपर अतिक्रमण है उसे शत प्रतिशत हटाया जा रहा है.

Sambhal Bulldozer Action: संभल में लगातार प्रशासन के द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए अतिक्रमण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच संभल के कई इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई की गई. आईए जानते हैं कि पूरा मामला किया है और प्रशासन ने किन- किन इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया.

अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है अभियान

संभल जिला जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बहजोई, चंदौसी, संभल और सिरसी में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चल रहा है.

संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि जहां सार्वजिनक भूमि, रोड पर या नाले के उपर अतिक्रमण है उसे शत प्रतिशत हटाया जा रहा है.

नोटिस देने के बाद होती है कार्रवाई

राजेंद्र पेंसिया ने आगे कहा कि कार्रवाई से पहले उसका सत्यापन किया जाता है और नोटिस दिया जाता है. नोटिस देने के बाद अगर वह खुद नहीं हटाते हैं तो नगर पालिका परिषद और राजस्व विभाग के द्वारा मिलकर ध्वस्त किया जाता है.

900 लोगों को दिया जा चुका है नोटिस

संभल डीएम ने आगे बताया कि अभी तक 900 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुका है. साथ ही उन्होंने कहा एसडीएम मुचलका सामने वाले व्यक्ति को देख कर करते हैं.

पिछले दिनों मस्जिद को भी किया गया था ध्वस्त

बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी क्षेत्र में रज़ा-ए-मुस्तफा मस्जिद समेत 34 निजी मकानों को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया गया था, जहां 20 दिनों की मोहलत दी गई थी. जैसे ही यह मोहलत खत्म हुई संभल SDM विनय कुमार मिश्रा और CO अनुज चौधरी के मौजूदगी में मुस्तफा मस्जिद को धवस्त कर दिया गया.

सपा सांसद ने कहा था

इसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. इसक घटना पर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि मैं पहले से कहता आया हूं कि बुलडोजर का इस्तेमाल इंसाफ के लिए नहीं, बल्कि एक खास वर्ग को डराने और कुचलने की साजिश के लिये किया जाता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe