पाकिस्तान: बारातियों से भरी बस नदी मे गिरी, 17 की मौत

मनसेहरा (पाकिस्तान): पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) इलाके में एक बस नदी में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह बस शादी की थी और बारात में लोग जा रहे थे.

इलाके के प्रवक्ता फैज़ुल्लाह फ़ुरक़ान ने मंगलवार को बताया कि 26 लोगों को ले जा रहा एक बस इलाके के दियामेर जिले के थलीची क्षेत्र में नदी में गिर गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोग और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान शुरू किया तथा दो लोगों की जान बचाने में सफल रहे.

प्रवक्ता ने कहा, “बचाव दल 17 लाशों और दो घायलों को बाहर निकालने में कामयाब रहा है और आठ लोग अभी भी लापता हैं.” अधिकारी ने बताया कि शादी समारोह को लेकर जा रहा यह बस जी.बी. इलाके के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई.

प्रवक्ता ने कहा कि शवों की तलाश जारी है और अब तक केवल एक महिला जीवित पाई गई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना का कारण क्या था और अधिकारियों को अभी तक एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति का बयान दर्ज करना बाकी है.

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना को लेकर दुख का इजहार किया है और पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही अधिकारियों को लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अधिकतम प्रयास करने की सलाह दी है.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe