Homeदेशसीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया...

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी. इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही स्कूलों से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट सीबीएसई बोर्ड को सौंपने को कहा गया है.

गौरतलब है कि सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होंगी, जबकि 12वीं की 4 अप्रैल तक चलेंगी.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी की गई शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर अंग्रेजी का होगा. जबकि 12वीं की उद्यमिता परीक्षा 15 फरवरी को होंगी, जबकि शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 17 फरवरी को है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की स्कूल में 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है. बोर्ड ने पहले कहा था कि सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में ही छात्रों को उपस्थिति में 25 फीसद की छूट दी जाएगी. इसके लिए छात्र को स्कूल में जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.

सीबीएसई डिस्टिंक्शन न देने या टॉपर घोषित न करने की अपनी नीति जारी रखेगा. 2024 की तरह, 2025 में क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का फीसद नहीं मिलेगा.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe