अमेठी/उत्तर प्रदेश: डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रम एवं रोजगार के साथ जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास कार्यक्रमों के महत्वपूर्ण बिंदु यथा मनरेगा कन्वर्जन के माध्यम से निर्माण कराए जा रहे अमृत सरोवर, गौशालाओं पर आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, आवास योजना के तहत प्राप्त अथवा आवंटित आवासों को साथ में पूर्ण कराने, एन एम एम एस प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज कराए जाने आदि की समीक्षा की.
अमृत सरोवर के तहत विकासखंड जगदीशपुर व संग्रामपुर में मास्टर रोल जारी होने पर डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपायुक्त श्रम एवं रोजगार व खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर संग्रामपुर पर रोष व्यक्त किया गया.
तदुपरांत निर्देशित किया गया कि 24 घंटे के भीतर कार्य का मस्टर रोल जारी हो कर उस पर कार्य प्रारंभ हो जाए एवं खंड विकास अधिकारी निर्गत मस्टर रोल की स्वयं जांच भी करें. मस्टर रोल को बिना किसी देरी के ऑनलाइन फीड कराना भी सुनिश्चित कराएं.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया गया कि ऐसे आवास जो अपात्रता की दशा में पूर्ण नहीं कराई जा पा रहे हैं उनकी रिकवरी कराना सुनिश्चित करें. यदि तीन नोटिस के पश्चात उनके द्वारा रिकवरी नहीं कराई जाती है तो संबंधित खंड विकास अधिकारी से उस अपात्र व्यक्ति की आर सी प्राप्त कर संबंधित तहसील से समन्वय स्थापित कर उसकी आर.सी. जारी कराना सुनिश्चित करें.
एन आर एल एम के तहत समय समूहों को रिवाल्विंग फंड आदि प्राप्त होता रहे, इसका भी अनुसरण खंड विकास अधिकारी संबंधित सहायक विकास अधिकारी आईएसबी के साथ करते रहें व डॉ0 अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को या भी निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय अवधि में प्रतिदिन जनसुनवाई करें.
जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों अथवा प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता एवं समयबध्द तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें.
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला विकास अधिकारी अमेठी एवं उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अमेठी को यह निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन समस्त खंड विकास अधिकारियों की शाम 5:00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपनी अपनी योजनाओं की गहन समीक्षा कर यथास्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें.