मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हरा दिया है और चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में पहली जीत है.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 22वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई की टीम को जीत मिली. चेन्नई ने फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम को 23 रन से हराया और इसी के साथ आईपीएल के 15वें सीजन में रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके ने जीत का स्वाद चखा. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार मैचों में हार मिली थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं लगा पाया और धीरे धीर विकटें गिरती रहीं जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से शाहबाज अहमद 41 रन और दिनेश कार्तिक ने 34 रन बनाये. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 193 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ महेश थीक्षाना ने 4 विकेट और कप्तान रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए.
बता दें कि इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर सिर्फ 35 रन बनाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (17) हेजवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वहीं, मोईन अली (3) के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए शिवम दुबे ने रॉबिन उथप्पा के साथ पारी को आगे बढ़ाया.
इस बीच, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. 13वें ओवर में उथप्पा ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर तीन छक्के मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंच दिया. इस दौरान, उथप्पा ने 33 गेंदों में आईपीएल का 27वां अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से दुबे भी तेज गति से रन बनाने में जुट गए, जिससे 15 ओवरों में चेन्नई ने दो विकेट खोकर 133 रन बनाए. साथ ही दुबे ने भी 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
आखिरी कुछ ओवर में दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए चौके और छक्कों की बारिश कर दी. इस दौरान, 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर उथप्पा को एक जीवनदान भी मिला, जब वह कैच आउट हो गए, लेकिन उसे नो बॉल करार दिया गया. इस समय तक टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 187 रन हो गया. 19वां ओवर फेंकने आए हसरंगा की गेंदों पर 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने उथप्पा (चार चौके और नौ छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 88 रन बनाए) और कप्तान रवींद्र जडेजा (0) को पवेलियन भेज दिया.
इसी के साथ उथप्पा और दुबे के बीच 74 गेंदों में 165 रनों की शानदार साझेदारी का अंत हो गया. 20वां ओवर डालने आए हेजवुड की गेंद पर 15 रन बनाए. दुबे पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 46 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 216 रन बनाए.

