Homeदेशबिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग...भीड़ ने जाकिर कुरैशी की बेरहमी से...

बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग…भीड़ ने जाकिर कुरैशी की बेरहमी से पीटकर की हत्या, नेहाल कुरैशी गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि विशेष टीम ने जांच के बाद छापेमारी कर दो मुख्य आरोपियों पंकज कुमार और मिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Bihar, Chhapra Chhapra Mob Lynching: देशभर में खुलेआम मुसलामानों के खिलाफ जुल्म हो रहा है. हाला के दिनों में यह घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों के खिलाफ ज्यादा घटनाएं सामने आ रही है. इसी बीच बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने दिल दहला दिया है.

पूरी घटना छपरा जिले की नगर थाना क्षेत्र के खनुआ मोहल्ले की है. जहां बीते 11 मई को पंकज कुमार और मिंटू राय नाम के दो दरिंदों ने एक मुस्लिम शख्स जाकिर कुरैशी की बेरहमी से हत्या कर दी.

सारण पुलिस के मुताबिक, 11 मई 2025 को छपरा के खनुआ मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया. घायलों को फौरन छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जाकिर कुरैशी की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति नेहाल कुरैशी अभी भी इलाजरत है.

इन धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया

सारण पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि जख्मी नेहाल कुरैशी के बयान के आधार पर नगर थाना में 12 मई 2025 को केस नंबर 250/25 दर्ज किया गया. इस मामले में बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/125(बी)/109/103(1)/352/351(2)/3(5) में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दो मुख्य आरोपियों पंकज कुमार और मिंटू राय गिरफ्तार

पुलिस ने आगे बताया कि विशेष टीम ने जांच के बाद छापेमारी कर दो मुख्य आरोपियों पंकज कुमार और मिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी.

पीड़ित परिवार ने मॉब लिंचिंग के गंभीर आरोप लगाए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने मॉब लिंचिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक, पंकज कुमार और मिंटू राय ने जाकिर हुसैन पर मवेशी चोरी का झूठा इल्जाम लगाया और भीड़ को उकसाकर उसे पीट-पीटकर मार डाला.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe