HomeदेशChildren Islamic Organisation of India ने दिल्ली में 24,000 पेड़ लगाने का...

Children Islamic Organisation of India ने दिल्ली में 24,000 पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया

चिल्ड्रन ऑफ इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (CIO) के द्वारा पेड़ लगाने के अभियान की आधिकारिक शुरुआत 14 जुलाई को नई दिल्ली के जामिया नगर स्थित मिल्ली मॉडल स्कूल और द स्कॉलर स्कूल में वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई है.

CIO Tree Plantation Campaign: चिल्ड्रन ऑफ इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (CIO) ने भारत की राजधानी में 24,000 पेड़ लगाने का एक प्रेरणादायक अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरूआत 25 जुन को हुई है और यह 25 जुलाई तक चलेगा. इस मुहिम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है.

चिल्ड्रन ऑफ इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के द्वारा पेड़ लगाने के अभियान की आधिकारिक शुरुआत 14 जुलाई को नई दिल्ली के जामिया नगर स्थित मिल्ली मॉडल स्कूल और द स्कॉलर स्कूल में वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई है.

इस अभियान के दौरान, जमात-ए-इस्लामी हिंद, दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सलीमउल्लाह खान ने कहा कि CIO की टीम बच्चों के साथ स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों और सभी लोगों से मिलने जाएगी. बच्चे हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से एक पौधा भेंट करेंगे और हरित जिम्मेदारी का संदेश आगे बढ़ाएंगे.

वहीं CIO की संयोजक शाज़िया बारी ने बताया कि टीम वृक्षारोपण लक्ष्य हासिल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. अपने प्रयासों के तहत, वे सामुदायिक भागीदारी और समर्थन को मजबूत करने के लिए स्थानीय पार्षदों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.

मिल्ली मॉडल स्कूल के मैनेजर प्रो. मोहम्मद इब्राहिम ने पेड़ लगाने के अभियान के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन कदम है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe