पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुराने बिजली के बिल माफ

चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक जुलाई से घरों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि ‘1 जुलाई 2022 से पंजाब के सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मु्फ्त मिलेगी. बीसी, बीपीएल, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को पहले 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी.’

सीएम ने कहा कि ‘ऐसे परिवार जो 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं जैसे 640 यूनिट या 645 यूनिट तो उन्हें केवल 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा.’

भगवंत मान ने कहा कि ‘पंजाब सरकार ने 2 किलोवाट तक बिजली लोड करने वाले परिवारों के 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बिजली बिलों को माफ कर दिया.’

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों में यह जानकारी दी गई है.

उपरोक्त घोषणा पंजाब में ‘आप’ सरकार के 30 दिन के रिपोर्ट कार्ड से संबंधित है. इस बारे में शनिवार को औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है.

राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराना पंजाब विधानसभा चुनाव में किए गए ‘आप’ के मुख्य चुनावी वादों में से एक था.

मान ने बृहस्पतिवार को जलंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को ‘खुशखबरी’ दी जाएगी.

पंजाब कृषि क्षेत्र में पहले की नि:शुल्क बिजली मुहैया करा रहा है. राज्य सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करता है.

(पीटीआई-भाषा से इनपुट के साथ)

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe