Columbia University: कोलंबिया युनिवर्सिटी ने फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों दर्जनों छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है. युनिवर्सिटी ने इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 80 छात्रों को या निष्कासित कर दिया गया है या तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
CUAD ने क्या कहा?
स्टूडेंट एक्टिविस्ट ग्रुप कोलंबिया यूनिवर्सिटी अपार्टहेड डिवेस्ट (CUAD) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि युद्ध-विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के कारण लगभग 80 छात्रों को या तो निष्कासित कर दिया गया है या तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी अपार्टहेड डिवेस्ट ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इजराइल के साथ सभी वित्तीय संबंध समाप्त करने का ऐलान किया है.
बटलर लाइब्रेरी में किया था प्रदर्शन
अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा कि यह कार्रवाई मई 2025 में बटलर लाइब्रेरी में किए प्रदर्शन पर की गई है.
‘परिणाम अवश्य ही भुगतने होंगे’
यूनिवर्सिटी ने आगे कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा विश्वविद्यालय की नीतियों और नियमों का उल्लंघन है. ऐसे उल्लंघनों के परिणाम अवश्य ही भुगतने होंगे.
‘फिलस्तीन की आजादी के लिए लड़ाई जारी रहेगी’
CUAD समूह ने कहा कि इस बार जो सजा दी गई है, वह पहले के विरोध- प्रदर्शनों में दी गई सजा से ज्यादा सख्त है. हालांकि इसके साथ ही CUAD समूह ने आगे कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. हम फिलस्तीन की आजादी के संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने छात्रों पर कार्रवाई ऐसे समय में की है, जब इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमला करना तेज कर दिया है. इजराइल सहायता केंद्रों में जा रहे भूखे और मासूम फिलिस्तीनियों को निशाना बना रहा है, जिससे हर दिन दर्जनों बच्चें और औरतें मारी जा रही है.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 59,106 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 142,511 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.