Homeदेशकॉमेडियन कुणाल कामरा ने ऐसा क्या कह दिया जिससे महाराष्ट्र की राजनीति...

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ऐसा क्या कह दिया जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में मच गया बवाल..जानें पूरा मामला

बीते दिनों कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो किया था. जहां कुणाल ने अपने शो में फिल्म 'दिल तो पागल है' का एक पैरोडी सॉन्ग गाया था. इसमें 2022 में शिव सेना पार्टी में टूट का हवाला दिया गया था.

Maharashtra: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉमेडी शो में दिए गए एक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. कुणाल कामरा के बयान के बाद पक्ष- विपक्ष के नेताओं के जुबानी जंग शुरु हो गई है. कोई कुणाल के समर्थन में बात कर रहा है तो कोई उनके बयान की निंदा कर रहा है. तो आईए जानते हैं कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ऐसा क्या कह दिया जिससे बवाल मचा दिया है.

दरअसल बीते दिनों कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो किया था.जहां कुणाल ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का एक पैरोडी सॉन्ग गाया था. इसमें 2022 में शिव सेना पार्टी में टूट का हवाला दिया गया था. कुणाल ने गाने में गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे एकनाथ शिंदे को गाली के तौर पर देखा गया. हालांकि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया था.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उनके शो के स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की. वहीं साथ ही शिव सेना नेता कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

‘जनता ने तय कर लिया है कौन गद्दार कौन खुद्दार’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कामरा को इस तथ्य का पता होना चाहिए कि महाराष्ट्र के लोगों ने तय कर लिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है. यह शिंदे जी हैं जो बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जा रहे हैं. फडणवीस ने यह भी आग्रह किया कि कामरा को अपनी ओछी कॉमेडी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

‘कामरा को शिव सेना वाला इलाज’

शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि कॉमेडियन को ‘शिव सेना वाला इलाज’ मिलेगा क्योंकि कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. हेगड़े ने कहा कि मुंबई पुलिस को चाहिए कि वह कुणाल कामरा को गिरफ्तार करे. उसे जेल में बंद कर मुकदमा चलाना चाहिए. कुणाल कामरा ने जो गाली बकी है और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है और एकनाथ शिंद जी के लिए जो कुछ भी कहा है, वो महाराष्ट्र की जनता का अपमान है.

वहीं शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि कुणाल कामरा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा और विरोध करते हैं. उनके खिलाफ रविवार, 23 मार्च की रात को एफआईआर दर्ज कराई गई है अगर माफी नहीं मांगी गई तो वे जहां भी दिखेंगे, वहीं उनके मुंह पर कालिख पोत दी जाएगी.

‘कुणाल का कमाल’

वहीं दूसरी ओर कुणाल कामरा के जिस वीडियो के लेकर विवाद हो रहा है, उसे शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- कुणाल का कमाल..जय महाराष्ट्र!

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe