Delhi: दिल्ली में ‘सतत विकास के लिए AI: इनोवेशन, समानता और जिम्मेदारी’ (AI for Sustainable Development: Innovation, Equity, and Responsibility) विषय पर राष्ट्रीय लेवल पर एक कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. ये कांफ्रेंस 31 जनवरी 2026 को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के द सूर्या होटल में आयोजित होगी.
इस कांफ्रेंस में जाने- माने पॉलिसीमेकर, शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, सस्टेनेबिलिटी लीडर, इंडस्ट्री प्रोफेशनल, इंटरनेशनल स्पीकर और युवा शामिल होंगे. इस कांफ्रेंस के सिलसिले में और AI, Education, Empowerment विषय पर सदा टाईम्स के चीफ एडिटर मोहम्मद इरशाद आलम ने EDUFAM इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. हलीमा सादिया से विस्तार से बात की. आप पूरे इंटरव्यू को सदा टाईम्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
इस कांफ्रेंस का आयोजन SAET, नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है और Novagen Edge Private Limited इस कांफ्रेंस का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है. इसे UAE की Edufam International Academy द्वारा समर्थित किया गया है. वहीं इस कांफ्रेंस एक आयोजन के लिए सिंगापुर के ACE International, मलेशिया के Resolve Asia और Kashmir Mahal Resort ने सहयोग किया है.
कांफ्रेंस में कई बड़ी हस्ती शामिल होंगे
इस कांफ्रेंस में NDTV की पूर्व मैनेजिंग एडिटर निधि कुलपति, हमदर्द यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम अफशर आलम, राजस्व विभाग के जॉइंट कमिश्नर मोहम्मद सैम, जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, नई दिल्ली के चेयरमैन मिर्ज़ा कमरुल हसन बेग समेत कई मशहूर लोग शामिल होंगे.

यह प्रोग्राम सस्टेनेबिलिटी पर यूथ वॉइस को भी बढ़ावा देगा, जिसमें एजुकेशन, एथिक्स और भविष्य पर स्टूडेंट का नजरिया दिखाया जाएगा. वहीं प्रोग्राम के समापन अवॉर्ड सेरेमनी से होगा, जिसमें ग्लोबल भारत ब्रांड एंबेसडर, सीनियर डॉ. विजय जॉली शामिल होंगे.
