Homeदेशअनुज चौधरी के 52 बार जुमा वाले बयान पर भड़का विपक्ष.. कहा,...

अनुज चौधरी के 52 बार जुमा वाले बयान पर भड़का विपक्ष.. कहा, BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं संभल सीओ

संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आने वाला त्यौहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो उसे उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए.

संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के जुमे को लेकर विवादित बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अनुज चैधरी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया. दरअसल संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने गुरुवार को कहा था कि होली साल में एक बार आने वाला त्यौहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो उसे उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए. इस बयान के बाद एक विवाद सामने आ गया है. तो आईए जानते हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने क्या प्रतिक्रिया दी है.

‘प्रदेश के अधिकारियों को BJP के एजेंट की तरह काम नहीं करना चाहिए’

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शर्वेंद्र विक्रम सिंह ने अनुज चौधरी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों को BJP के एजेंट की तरह काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अधिकारी मुख्यमंत्री की खुशामद करने के लिए उनकी बातों की नकल कर रहे हैं. जो लोग ऐसे बयान देते हैं और खुलकर अपना पक्षपात दिखाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. यह निंदनीय है. अधिकारियों को BJP के एजेंट की तरह काम नहीं करना चाहिए.

‘यह एक राजनीतिक बयान’

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी ने कहा, ‘कोई भी अधिकारी, चाहे वह कोई भी हो, धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए, तभी इस देश में शासन ठीक से चल सकता है. अन्यथा, यह अराजकता की ओर ले जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह कहना कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है और रंग पसंद न करने वालों को घर के अंदर रहना चाहिए, एक राजनीतिक बयान है.’

मनीष हिंदवी ने आगे कहा, ‘एक अधिकारी होने के नाते, कोई भी इस तरह के बयान नहीं दे सकता. कल वे कह सकते हैं कि वे केवल हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, मुसलमानों की नहीं. इस पुलिस अधिकारी द्वारा दिया गया बयान बेहद निंदनीय है. मेरा मानना है कि उनके खिलाफ अधिकारियों की आचार संहिता के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए.

क्या कहा था अनुज चौधरी ने?

संभल के सर्किल अधिकारी अनुज चौधरी ने गुरुवार, 7 मार्च को शांति समिति की बैठक के दौरान कहा था, “जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें.”

अनुज चौधरी ने आगे कहा था कि अगर होली के दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सभी एक जैसे हैं रंग तो रंग है. जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डालकर मिठाई खिलाकर मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइयां बनाते हैं और एक-दूसरे के यहां जाते हैं. इसलिए आप एक-दूसरे का सम्मान करें.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe