नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन 17 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं. बीते 24 घंटों में पूरे देश में 17,092 मामले मिले हैं तो वहीं 29 लोगों की मौत हो गई.
हालांकि भारत में सक्रिय मामले लगातार एक लाख के ऊपर बने हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्या 1,09,568 तक पहुंच चुकी है. ये जनवरी 2022 के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं.
#COVID19 | India reports 17,092 fresh cases, 14,684 recoveries and 29 deaths, in the last 24 hours.
Active cases 1,09,568
Daily positivity rate 4.14% pic.twitter.com/aZA8O5XmSq— ANI (@ANI) July 2, 2022
भारत में कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े-
- पिछले 24 घंटों में 17,092 नए मामले सामने आए
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,09,568 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.25 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.54 प्रतिशत है
- बीते 24 घंटों में 14,684 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,28,51,590 है
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.14 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.56 प्रतिशत है
- अब तक 86.32करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 4,12,570 जांच की गई
भारत में अब तक 197.84 करोड़ टीके लगे
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 197.84 करोड़ (1,97,84,80,015) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,57,98,020 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है.
न्यूज़ नेशन रिपोर्ट के अनुसार, 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.68 करोड़ (3,68,29,621) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी. नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.54 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 14,684 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गई है. मौजूदा समय में भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,09,568 है. सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.25 प्रतिशत हैं.