दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब कोरोना के कहर ने तिहाड़ जेल में भी दस्तक दे दी है. दरअसल तिहाड़ जेल में बंद दो कैदी और छह जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी और मंडोली जेल में अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी के अनुसार, तिहाड़ के अलग-अलग जेल में पाए गए कोरोना संक्रमित कैदी और जेल कर्मचारियों की हालत गंभीर नहीं हैं. उनके अनुसार, अंतिम कोरोना के मामले पिछले साल जुलाई में सामने आए थे, जिसके बाद अब फिर से संक्रमण की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की गई है.
बता दें कि पिछले साल अप्रैल-मई के महीने में तिहाड़ के अलग अलग जेल में कई कैदियों को कोरोना का संक्रमण हुआ था, जिसके बाद जेल प्रशासन के इंतजामों से हालात में काफी सुधार देखा गया था.