प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!’
इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को संबोधित किया और सभी को 73वां गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! हमारी आजादी हम में से हर एक को हमारे संवैधानिक गणतंत्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने का अधिकार देती है. इस व्यापक अधिकार के सम्यक निर्वहन के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं!.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ट्वीट कर लिखा कि ‘सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूँ. आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें. जय हिन्द!’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला कदम बढ़ाया था. सत्य और समानता के उस पहले कदम को नमन. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद!’
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी है उन्होंने ट्वीट किया कि विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा रचित ये संविधान हर भारतीय की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समेटे है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘गणतंत्र दिवस ‘हमारी भारतीयता’ का जश्न मनाने का अवसर है. लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व वह आधारशिला है, जिस पर हमारा गणतंत्र खड़ा है.’