नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 2019 में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किये गए 13 मुस्लिम नौजवानों को कोर्ट ने बाइज़्ज़त बरी कर दिया है.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मुस्लिम नौजवानों को बरी करते हुए कहा है कि ‘इनमें से किसी का भी जामिया में हुई हिंसा से कोई संबंध नज़र नहीं आता है, इसलिए इनको बरी किया जाता है.’
आपको बता दें कि दिसंबर 2019 में सीएए प्रोटेस्ट (CAA Protest) के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बहुत सारे बेकसूर मुस्लिम नौजवानों और छात्रों को गिरफ्तार किया था.
इस हिंसा के आरोप में पुलिस ने जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम एवं जामिया के छात्र नेता आसिफ़ इक़बाल तन्हा के खिलाफ़ भी दंगा भड़काने, भड़काऊ भाषण देने समेत आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 333, 308, 427, 435, 323, 341, 120B और 34 के तहत एफआईआर दर्ज़ की थीं.
हालांकि साजिश के तहत गिरफ्तार ज्यादातर मुस्लिम नौजवानों को अब कोर्ट से इंसाफ़ मिलने लगा है.
जमिया Anti CAA Protest का फ़ैसला आज जज साहब ने सुना दिया, मेरे साथ जमिया के 13 साथी बाइज़्ज़त बरी किए गए। अल्हमदुल्लाह केस डिस्चार्ज हो गया। @AbubakrSabbaq साहब का बहुत शुक्रिया। यह आपकी और पूरी जमिया बिरादरी की जीत हैं। आप सबकी मोहब्बत और दुआओं का मैं हमेशा शुक्रगुज़ार रहूँगा ! pic.twitter.com/72gTWmI6dA
— Mahmood Anwar (@MahmoodJMI) February 4, 2023
#BreakingNews
जमिया CAA प्रोटेस्ट दंगे के मामले में आपकी दुआ से आज बाइज़्ज़त बरी हो गया हूँ। फाइनल ऑर्डर की कॉपी आपके साथ साझा कर रहा हूँ। 2 साल की लंबी लड़ाई के बाद आज दुबारा सच झूट पे हावी हो गया। क़ौम के लिए इसी मज़बूती से लड़ते रहेंगे। आप अपनी मोहब्बत से इसी तरह नवाज़ते रहिए pic.twitter.com/iLuzuFoonP— Mahmood Anwar (@MahmoodJMI) February 4, 2023
कोर्ट के आदेश पर बाइज़्ज़त बरी हुए महमूद अनवर का कहना हैं कि ‘जमिया Anti CAA Protest का फ़ैसला आज जज साहब ने सुना दिया, मेरे साथ जमिया के 13 साथी बाइज़्ज़त बरी किए गए. अल्हम्दुलिल्लाह केस डिस्चार्ज हो गया.’
#BREAKING NEWS
Congratulations, Jamia Anti CAA Violence/Rioting case was finally discharged. Alhamdulillah, My all 4 accused was acquitted respectfully. I’ve represented 4 accused in this case, Namely:- Mahmood Anwar, Mohd. Qasim, Shehzar Raza Khan & Umair Ahmad. pic.twitter.com/UXcmIIx3GB
— Abubakr Sabbaq (@AbubakrSabbaq) February 4, 2023
जामिया हिंसा के आरोप में गिरफ़्तार चार छात्रों का केस लड़ रहें एडवोकेट अबू बकर सब्बाक का कहना हैं कि ‘मेरे चारों अभियुक्तों को सम्मानपूर्वक बरी कर दिया गया. मैंने इस मामले में 4 अभियुक्तों महमूद अनवर, मो. कासिम, शहजर रजा खान और उमैर अहमद का केस लड़ा था.’