Covid Cases In India: देश में एक बार कोविड तेजी से अपने पांव पसार रहा है. कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई लोगों की अब तक मौत भी चुकी है. अभी तक सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए हैं.
सबसे ज्यादा केस इस राज्य में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोरोना के 1147 एक्टिव केस केरल में हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 424 केस एक्टिव हैं. वहीं तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली में 223 केस एक्टिव हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 30 मई तक कोविड के 294 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सिर्फ शुक्रवार को ही 56 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोविड से पहली मौत
वहीं इसके साथ ही कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में पहली मौत की भी पुष्टि हुई है. दिल्ली में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महिला पहले से ही आंतों में गंभीर रुकावट (एक्यूट इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन) से पीड़ित थीं और उनकी पेट की सर्जरी भी हुई थी. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. हालांकि इसे आकस्मिक मौत माना जा रहा है.
डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं?
आरएमएल अस्पताल के मेडिसिन विभाग के निदेशक और प्रफेसर डॉ. सुभाष गिरी के मुताबिक, कोविड उन लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रहा है जो पहले से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की समस्या या सांस की तकलीफ जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. कोरोना इन बीमारियों को और बिगाड़ सकता है.
स्वास्थ्य का रखें ध्यान, मास्क पहने
देश में बढ़ते कोविड के मामलों पर स्वास्थ्य एक्सपर्ट का कहना है कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखे. वहीं भीड़- भाड़ वाली जगहों में मास्क का उपयाग करें. यदि इस बीच सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह ले.