Homeदेशदिल्ली एयरपोर्ट पर CRPF जवान छिप कर क्लिक रहा था फोटो.. सोशल...

दिल्ली एयरपोर्ट पर CRPF जवान छिप कर क्लिक रहा था फोटो.. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान ने रंगे हाथों पकड़ा

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान ने कहा कि एक आदमी फोन पर बात करने का नाटक करते हुए मेरी तस्वीरें खींच रहा था. फोन चेक करने पर पता चला कि उसके पास मेरे पैरों की तस्वीरें थीं.

Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान (Ayesha Khan) के साथ बेहद ही अनुचित घटना हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दी. आयशा खान ने बताया कि एक आदमी, जो CRPF जवान था वो फ़ोन पर बात करने का नाटक करते हुए चुपके से उसकी तस्वीरें ले रहा था.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 16 सितंबर, 2025 की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट (टर्मिनल 1) पर, मुझे एक बेहद परेशान करने वाला अनुभव हुआ. एक आदमी फोन पर बात करने का नाटक करते हुए मेरी तस्वीरें खींचता रहा. जब मैंने उससे पूछा, तो वह मना करता रहा, जब तक मैंने उसका फोन नहीं मांगा. फोन चेक करने पर पता चला कि उसके पास मेरे पैरों की तस्वीरें थीं.

‘सुरक्षाकर्मी ही ऐसा करेंगे तो कैसे सुरक्षित रहेंगी महिलाएं’

उन्होंने आगे कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक सीआरपीएफ़ कर्मी था, जिसका काम हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है. अगर एक महिला एयरपोर्ट के अंदर, निगरानी में, अधिकारियों से घिरी हुई, और सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित नहीं है, तो वह कहां सुरक्षित महसूस करेगी?

महिलाओं की सुरक्षा एक मज़ाक बन गई है’

आयशा खान ने कहा कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा एक मज़ाक बन गई है. और जब हमारी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभाने वाले लोग उस भरोसे का उल्लंघन करते हैं, तो यह सिर्फ़ दुर्व्यवहार नहीं,बल्कि विश्वासघात है.

साथ ही कहा कि मैं चुप रहना छोड़ चुकी हूं. यह ठीक नहीं है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. हमें जवाबदेही चाहिए. हमें बदलाव चाहिए.

फोन से तस्वीरें डिलीट करता हुआ नजर आया

आयशा ने उस आदमी का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसमें वह अपने फोन से तस्वीरें डिलीट करता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही कहता है कि फोटो अपने आप ही क्लिक हो गया था. इस पर आयशा ने जवाब दिया कि मैं देख रही थी कि आप क्या कर रहे थे. आप मेरे पिता की उम्र के हो, कुछ तो शर्म करो.

 

सोशल मीडिया में इस रील को सात मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. साथ ही भारी संख्या में लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe