IPL 2022: आरसीबी के खिलाफ खोया आत्मविश्वास हासिल करने उतरेगा सीएसके

नवी मुंबई: लगातार चार हार से आहत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच में खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी स्वीकार किया है कि लगातार चार हार से मौजूदा चैंपियन टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है.

चार बार की चैंपियन चेन्नई ने रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अभी तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है जिसके लिये उसे जाना जाता है. जडेजा अभी तक आगे बढ़कर नेतृत्व करने में नाकाम रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडु और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों को संकट की इस स्थिति में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी.

सीएसके ने अब तक एक मैच में 200 रन से अधिक का स्कोर बनाया लेकिन बाकी तीन मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाये थे. उनका सामना अब आरसीबी के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण से होगा जिसमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

युवा रुतुराज गायकवाड़ अभी तक नहीं चल पाये और उन्हें बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. ऑलराउंडर मोइन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.

फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण अभी तक किसी मैच में नहीं खेल पाये हैं.

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मसला है और हमने अभी तक तीनों विभाग – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमतर प्रदर्शन किया है. हमें सभी विभागों में सुधार की जरूरत है.’

दूसरी तरफ आरसीबी ने अब तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी है.

सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया जबकि विराट कोहली ने भी रन बनाये. कप्तान फाफ डुप्लेसी किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. आरसीबी के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज अभी अच्छी फॉर्म में हैं.

दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिये ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभा रहे है तथा इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.

चेन्नई के गेंदबाजों में ब्रावो को छोड़कर कोई भी अन्य प्रभावित नहीं कर पाया है. मुकेश चौधरी अब तक उसके लिये कमजोर कड़ी साबित हुए हैं.

टीम इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.

मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe