वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं के 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनौल को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

वर्ल्ड चैंपियन निकहत ने गोल्ड कोस्ट 2018 की रजत पदक विजेता को 5-0 से हराकर यह खिताब हासिल किया.

निकहत ने शुरुआती राउंड में अपने मुक्के और रणनीति का भरपूर इस्तेमाल करते हुए कई पंच जड़े और सभी पांचों जजों ने निकहत को 10-10 अंक दिए.

दूसरे राउंड में कार्ली मैकनौल ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहीं और निकहत ने कई सटीक और उम्दा पंच का इस्तेमाल करके विपक्षी को चित कर दिया. सभी जजों ने निकहत के पक्ष में फैसला सुनाया.

तीसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज काफी आक्रामक दिखाई दिए, लेकिन निकहत ने बेहतरीन डिफेंस का इस्तेमाल करते हुए स्वर्ण पदक मुकाबला अपने नाम कर लिया.

26 वर्षीय बॉक्सर निकहत ने सेमीफाइनल मुकाबले में सवाना स्टबली को सर्वसम्मत निर्णय (5:0) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

वहीं, कार्ली मैकनौल ने सेमीफाइनल मुकाबले में युगांडा की टेडी नकिमुली को सर्वसम्मत निर्णय (5:0) से हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई थी.

निकहत जरीन की उपलब्धियों पर एक नजर

ओलंपिक्स न्यूज़ के अनुसार, निकहत जरीन के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने सब-जूनियर नेशनल का खिताब जीता है और इसके बाद 2011 में जूनियर और यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2013 में यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक और रजत पदक हासिल किया था.

निकहत जरीन ने 2018 में बेलग्रेड विनर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी वापसी का डंका बजाया.

एक साल बाद तेलंगाना के निजामाबाद की इस बॉक्सर ने एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य (बैंकॉक 2019) और स्ट्रैंडजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट (सोफिया 2019) में स्वर्ण पदक जीता.

बता दें कि 26 वर्षीय निकहत जरीन इसी साल मई में वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. अब उन्होंने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में पीला तमगा हासिल किया है. निकहत ने भारत को 17वां गोल्ड दिलाया. भारत के पदकों की संख्या अब 56 पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स टैली में न्यूजीलैंड को पछाड़ कर चौथे नंबर पहुंच गया है.

आईएएनएस न्यूज़ के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुक्केबाज निकहत जरीन को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.

उन्होंने जरीन से फोन पर बात की और उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, “स्वर्ण पदक जीतकर, निकहत ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.”

केसीआर ने जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए मुक्केबाज की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जरीन की जीत ने एक बार फिर दुनिया भर में तेलंगाना का नाम रोशन किया है.

सीएम ने दोहराया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना जारी रखेगी.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe