Bihar, Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. दरभंगा में एक 15 वर्षीय नाबालिग मुस्लिम लड़की के साथ हिंदू यूवकों द्वारा गैंगरेप करने के बाद बेरहमी के साथ हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है और लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नाबालिग मुस्लिम लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या
पूरा मामला दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के ग्राम पोस्ट दोघरा का है. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका तरन्नुम प्रवीण की मां साजनी खातून ने जाले थाना में शिकायत दर्ज कराई है. मृतका की मां ने कहा कि मेरी बेटी तरन्नुम प्रवीण दिनांक 21 जून की देपहर साढ़े 12 बजे बकरी के खाने के लिए पत्ता लाने छोड़ही पोखर के तरफ गई हुई थी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.
‘सबूत छुपाने के लिए तालाब में फेंका’
मृतका की मां ने थाने में दिए लिखित शिकायत में कहा कि मुझे शक है कि हरि ओम पिता शशि महतो और अमर महतो, पिता नन्द महतो समेत अन्य लोग इस घटना में शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी के गले पर निशान से ऐसा प्रतीत होता है मेरी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे तालाब में फेंक दिया ताकि लोगों को लगे के उसने डूबकर अपनी जान दे दी है.
घटनास्थल पर मौजूद थे आरोपी
मृतका की मां साजनी खातून ने कहा कि मेरी बेटी जब दो से तीन घंटे तक घर वापस नहीं आई तो हमलोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद शाम 6 बजे के करीब जब मेरा बेटा अपनी बहन की तलाश में तालाब के पास पहुंचा तो वहां हरि ओम, अमर के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे. इससे हमारा शक और बढ़ गया.
आोरपी ने इससे पहले भी छेड़खानी की थी
मृतका की मां ने शिकायत में यह भी कहा कि मेरी बेटी के साथ हरि ओम ने कई बार छेड़खानी की है जिसको लेकर दो महीने पहले भी हरि ओम से पीड़ित बच्ची के पिता के साथ गाली गलौज और हाथ पाई हो चुकी है.
‘दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले’
पीड़ित क मां ने पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी सुबूत इकट्ठा किए हैं. बात दें कि इस मामले में आरोपियों की तरफ से और न ही पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने आया है.