Mamta Kulkarni On Dawood Ibrahim: बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी बीते कुछ समय से सुरिखियों में बनी हुई है. इसी बीच ममता ने दाऊद इब्राहिम पर बयान देकर नई चर्चा शुरू कर दी है. ममता कुलकर्णी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम टेररिस्ट नहीं था. आईए जनाते हैं कि ममता ने दाऊद इब्राहिम को लेकर और क्या कहा.
दरअसल, बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी गोरखपुर के पीपीगंज में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी उर्फ किरण बाबा के यहां छठ पर आयोजित भजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची था, इसी दौरान उन्होंने दाऊद इब्राहिम को लेकर बयान दिया.
ममता कुलकर्णी ने दाऊद को लेकर क्या कहा?
ममता कुलकर्णी ने कहा कि मेरा दाऊद मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था, किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या कोई एंटी नेशनल चीज नहीं की थी, देश के अंदर.
ममता ने आगे कहा कि मैं उनके साथ तो नहीं हूं. वह टेररिस्ट नहीं था. जिनके साथ आप मेरा नाम लेते हो, उन्होंने मुंबई में बम ब्लास्ट नहीं किया. दाऊद को कभी मैं जीवन में नहीं मिली.
बॉलीवुड से संन्यास के बाद बनीं महामंडलेश्वर
बता दें कि 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब फिल्मों से दूर होकर धार्मिक जीवन अपना चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने के बाद वो अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी के नाम से जानी जाती हैं.
हमेशा रहीं विवादों में
पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हमेशा विवादों से घिरी रही. उनका नाम मशहूर गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी विक्की गोस्वामी से भी जुड़ा. विक्की गोस्वामी को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में जब गिरफ्तार किया गया था उस वक्त एक्ट्रेस पर भी ड्रग्स तस्करी में लिप्त होने के आरोप लगे थे.
इसके बाद ये भी अफवाह उड़ी कि विक्की ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी से शादी कर ली है लेकिन ममता ने साफ किया कि उनकी विक्की से शादी नहीं हुई है और वह सिंगल हैं.

