अमेठी: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. गांव के बाहर शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीपरपुर थाना क्षेत्र के दहियावां गांव की घटना

जानकारी के अनुसार, घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के दहियावां गांव की है. गांव निवासी उमाकांत सिंह (28) पुत्र काली सहाय का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. ग्रामीण जब अपने काम-काज के लिए निकले तो ग्रामीणों नें उमाकांत का शव पेड़ पर लटकता हुआ देखा, जिसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने पीपरपुर थाने पर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम में भेज विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, उमाकांत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर किस वजह से युवक ने फांसी लगाई है. पुलिस अब पूरे मामले में जांच कर रही है.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe