रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करें और अपनी जांच कराएं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी है.

बता दें कि ईटीवी भारत की ख़बर के अनुसार, बीते 6 जनवरी को राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की इस विजय संकल्प रैली में भारी तादाद में लोग शामिल हुए थे.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe