नई दिल्ली: दिल्ली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ थाना शाहीन बाग में एफआईआर दर्ज कराई और प्रार्थना पत्र देकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.
कलीमुल हफीज़ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि हम ने बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उसने हमारे नबी पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की है और पूरी दुनिया के 200 करोड़ मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है जिसकी जगह जेल है और उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल में डाला जाये.
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरूद्ध आज थाना शाहीन बाग में प्रार्थना पत्र देकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
उम्मीद करते हैं @narendramodi @AmitShah @PMOIndia @HMOIndia कार्रवाई करेंगे #kaleemulhafeez @asadowaisi @aimim_national #ArrestNupurSharma #ArrestNupurSharmaBJP pic.twitter.com/n5LcitW8Sa
— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) May 29, 2022
उन्होंने कहा कि मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी अपील करता हूं कि उनको पार्टी से जल्द से जल्द निकाला जाये और उन पर क़ानूनी कार्रवाई की जाये ताकि देश में यह संदेश जाये कि कोई भी किसी के धार्मिक भावनाओं को आहत करने की हिम्मत न करे.
वहीं दिल्ली के ही चाणक्यपुरी थाने में भी नुपूर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. उस पर एक शो के दौरान पवित्र कुरान और पैगंबर मोहम्मद पर बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
Complaint has been filed with Chanakyapuri PS of @DelhiPolice against BJP's @NupurSharmaBJP for making extremely inflammatory & false comments on Holy Quran & Prophet Mohammed (PBUH) during a show on @TimesNow.
Clear attempt to incite communal disharmony & she must be arrested. https://t.co/3biOedm4fh pic.twitter.com/Lp0VvWtXBV
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) May 28, 2022
एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा कल नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में मामला दर्ज किया गया है. रजा अकादमी की ओर से लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने बीती रात भदवी एक्ट की धारा 295A, 153A और 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. रजा अकादमी का आरोप है कि नुपुर शर्मा ने एक चैनल पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुस्लिम समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने एक टेलीविजन शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने को लेकर शनिवार को भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
युवा नेशनल कॉन्फ्रेंस (कश्मीर) के प्रांतीय अध्यक्ष सलमान अली सागर ने एक बयान में कहा, ‘पार्टी एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध भाजपा प्रवक्ता की ‘ईशनिंदक, अपमानजनक एवं डरावनी’ टिप्पणी को लेकर दुखी है.’
उन्होंने शर्मा के विचार को पूर्ण रूप से बेबुनियाद और अवांछनीय करार दिया. सागर ने कहा, ‘भाजपा एवं केंद्र सरकार को ऐसी बेअदबी टिप्पणियों को लेकर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इस टिप्पणी में मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र नाम का सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश के तहत इस्तेमाल किया गया.’
नेकां नेता ने भाजपा नेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग करते हुए कहा था कि भगवा ब्रिगेड की चतुराई संविधान के अनुच्छेद-19 की आड़ में छिप नहीं सकती जो नागरिकों को वाक स्वतंत्रता की गारंटी देता है. उन्होंने कहा कि शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई से देश के उन सभी नापाक मंसूबे वाले तत्वों को कड़ा संदेश जाना चाहिए जो अपने ‘‘राजनीतिक कुतर्क” के लिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने पर तुले हैं.
बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने नेशनल टीवी चैनल टाइम्स नाउ पर बहस के दौरान इस्लाम, क़ुरान और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसी मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. नुपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने व दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया जा रहा है.