दिल्ली में अगले पांच साल में 20 लाख नए रोज़गार बनाने का लक्ष्य रखा है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले तकरीबन 7000 करोड़ अधिक है. मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले साल आम आदमी पार्टी सरकार ने देशभक्ति बजट पेश किया था, इस बार का हमारा बजट रोजगार बजट है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में दिल्ली के लोगों को 20 लाख नौकरियां देने का टारगेट है. उन्होंने कहा कि ये हमारे द्वारा पेश किया जा रहा आठवां बजट है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आए 7 बजट से दिल्ली के स्कूल अच्छे हुए, बिजली मिल रही है, लोगों के ज़ीरो बिजली का बिल आ रहा है, मेट्रो का विस्तार हुआ है, सुविधा फेस लेस हुई हैं, अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘आज दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे ज़्यादा है, जीडीपी ग्रोथ सबसे बढ़िया चल रहा है. ऐसे में आज ये सपना देखना कोई बड़ी चीज नहीं है कि दिल्ली में अगले 5 साल में 20 लाख नई नौकरियां आ जाएंगी और हम ये करके दिखाएंगे.’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली आज देश में स्टार्टअप की राजधानी है और हम चाहते हैं कि हमारे नौजवान रोज़गार देने वाले बनें. अगर कोई नौजवान स्टार्टअप में अपना काम शुरू करना चाहता है तो उसका 90 फीसदी समय सरकारी झंझटों में जाता है. सरकार की स्टार्टअप नीति में सरकार उसका 90 फीसदी झंझट दूर करेगी.’

दिल्ली के बजट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘पिछले 7 सालों में दिल्ली सरकार ने लगभग 12 लाख रोज़गार तैयार किए हैं जिसमें से 1.78 लाख सरकारी और लगभग 10 लाख प्राइवेट सेक्टर में थे. इस बजट में अगले 5 साल में 20 लाख नए रोज़गार बनाने का लक्ष्य रखा है.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली में 1.68 करोड़ लोग रोज़गार के लिए सक्षम हैं. इनमें से 33 फीसदी लोगों के पास रोज़गार है जिसे हमको 45 फीसदी तक ले जाना है.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘ट्रैफ़िक लाइट पर खड़े बच्चों की तरफ़ आज तक किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, वो इसलिए क्योंकि वो ‘वोट बैंक’ नहीं होते.

हम उनका ध्यान रखेंगे. हमारी सरकार उन बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाएगी, वो वहीं रहेंगे, वहीं पढ़ेंगे. हम उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाएंगे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें…

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe