Delhi chemical factory massive fire broke: दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र के सभापुर इलाके में आज यानी कि शुक्रवार, 18 जुलाई की शाम को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. केमिकल फैक्ट्री में लगी इतनी भीषण है कि आसपास का बाद धुएं से काला हो गया. घटना की सूचना पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दमकल कई गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम कर रही हैं. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल
बता दें कि जहां यह केमिकल फैक्ट्री स्थित है वह एक रिहायशी इलाका है. वहीं फैक्ट्री के सामने एक पब्लिक स्कूल भी स्थित है. आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in a chemical factory in Sabhapur area under Sonia Vihar Police Station limits. Fire tenders from Delhi and Uttar Pradesh carry out firefighting operations. pic.twitter.com/K4nALVt6En
— ANI (@ANI) July 18, 2025
आठ दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फायर अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 3: 20 बजे मिली थी. उन्होंने आगे कहा कि अग्निशमन कार्य अभी जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हमने आठ दमकल गाड़ियों को उस गोदाम में भेजा जहां आग लगी थी. हालांकि अभी तक केमिकल फैक्ट्री में इतनी भीषण आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.