दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज हमला हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे इस हमले के दौरान तोड़े गए हैं.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.’
दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचकर उनके घर के CCTV कैमरे, सुरक्षा बैरियर तोड़े. सोची समझी साजिश के साथ अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या कर उनको खत्म करने की कोशिश कर रही है.’
पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचकर उनके घर के CCTV कैमरे, सुरक्षा बैरियर तौड़े। सोची समझी साजिश के साथ अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है। भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या कर उनको खत्म करने की कोशिश कर रही है: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/FWyzoI2rll
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022
वहीं आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है. भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी.’
लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है। भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी। pic.twitter.com/5XweWC7KBF
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 30, 2022
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस हमले को लेकर ट्वीट किया है कि ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है. पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली, अरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला एक कायराना हरकत है. अब ये साफ हो चुका है कि बीजेपी को सिर्फ आप और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है.’
पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है।
पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली, @arvindkejriwal जी के घर पर हमला एक कायराना हरकत है।
अब ये साफ हो चुका है कि BJP को सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 30, 2022
दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ता आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाने को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, BJP युवा मोर्चा का धरना था. सुबह 11:30 बजे धरना शुरू हुआ. 150 से 200 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान से आहत होकर उनके निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. 1 बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी 2 बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे और नारेबाजी शुरू की. प्रदर्शनकारियों के हाथ में पेंट का डब्बा भी था, आवास के गेट पर पेंट डाला गया, बूम बेरियर और CCTV कैमरा टूटा पाया गया. पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
(एनडीटीवी से इनपुट के साथ)