Homeहेल्थCovid 19: दिल्ली में कोविड के 23 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता......

Covid 19: दिल्ली में कोविड के 23 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता… सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दिए यह निर्देश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि अभी तक दिल्ली में कोविड-19 के 23 एक्टिव केस सामने आए हैं. इनकी पुष्टि निजी लैब्स से हुई है.

Delhi Covid Advisory: देश में एक बार फिर से कोविड ने चिंता बढ़ा दी है. कई राज्यों में कोरोना के मरीजों के पुष्टि हुई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार एक्टिव हो गई है. गुजरात में अब तक सबसे ज्यादा कोविड के मामले सामने आ चुके है. गुजरात में कुल 40 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 33 एक्टिव केस है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 23 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि अभी तक दिल्ली में कोविड-19 के 23 एक्टिव केस सामने आए हैं. इनकी पुष्टि निजी लैब्स से हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच की जा रही है कि ये संक्रमित लोग दिल्ली के निवासी हैं या बाहर से आए हैं.

‘घबराने की जरूरत नहीं है’

पंकज सिंह ने दिल्ली के नागरिकों से अपील की है कि डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार और सभी सरकारी अस्पताल कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अस्पतालों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट्स और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है ताकि कोविड के हालात पर करीबी नजर रखी जा सके.

दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

  • अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाएं, वैक्सीन उपलब्ध हों. साथ ही वेंटिलेटर, Bi-PAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA प्लांट आदि सभी उपकरण सही और काम करने की स्थिति में हो.
  • स्टाफ की ट्रेनिंग हो.
  • सभी स्वास्थ्य केंद्रों (OPD/IPD) में रोजाना इन मामलों की रिपोर्टिंग की जाए.
  • दिल्ली स्टेट हेल्थ डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी जरूरी सूचनाएं रोजाना भेजें.
  • कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार पर्याप्त जांच सुनिश्चित करें.
  • जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें.
  • सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहननने के निर्देश.
spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe